Class 6 Navodya entrance exam hindi question paper
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पर आधारित हिन्दी के सवाल वेनिस इटली के उत्तर में स्थित एक अनोखा और सुंदर नगर है। एक ही टापू से नहीं बल्कि 117 टापू से बना है । पत्थर के बने और पुराने लगभग 400 पुल इसके टापूओं को जोड़ते हैं , किंतु इस नगर में कोई मोटर कार या बस से नहीं है। वह इसलिए कि वेनिस में सड़कें ही नहीं है । प्रत्येक व्यक्ति नाव से एक स्थान से दूसरे स्थान जाता है। ये नावें 150 नहरों या जलमार्ग में चलती हैं। इनका पानी भवनों की दीवारों और सीढ़ियों को छूता है। वेनिस के लोग अच्छे नाविक होते हैं। उनके पास पेंदे की लंबी नावे होती हैं , जिन्हें गोंडोला कहा जाता है। किंतु आजकल आप वेनिस में बहुत सी मोटर चलित नावें भी देख सकते हैं। 1. कौन सा शब्द अनुच्छेद में प्रयुक्त बहुत सी का विपरीतार्थक है ? 1- अनेक 2- कोई 3- कम 4- पर्याप्त 2. वेनिस में सड़के नहीं है , क्योंकि 1- सबको नाव से जाना जरूरी है 2- इसमें एक ही नही, 117 टापू हैं 3- यहां 150 नहरें हैं 4- पानी भवनों क...