Navodaya Previous year Class 6 math previous year Question paper Part 3

1. 25.754 + 9.024 + 18.704 में और क्या जोड़ा जाए की प्राप्त संख्या 100 हो जाए
2. 51, 85, 136 का
HCF क्या होगा
3. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या बताओ जो 16,24,30 और 36 से विभक्त हो
4. दो लगातार सम संख्याओं का
HCF म स क्या होगा
5. एक रेलगाड़ी 1 घंटे में 24 किलोमीटर जाती है तो 1 मिनट में वह कितना मीटर जाएगी
6. कितने समय में कोई धन 5% वार्षिक ब्याज की दर से तिगुना हो जाएगा
7. यदि 12 आदमी किसी काम को  5 दिन में पूरा कर सकते हैं तो 10 आदमी उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगें
8. 30 मीटर कपड़े का मूल्य 345 रुपया हो  तो 16 मीटर कपड़े का मूल्य क्या होगा
9. यदि समबाहु त्रिभुज की एक भुजा 4 सेमी है तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा
10. 640 का अभाज्य गुणनखंड करें
11. 0.9 ÷ (0.3
x 0.3)
12. 175 ग्राम का 5% का 10% क्या होगा
13. अमित टेबल को 1200 में खरीदता है 200 रुपये में रिपेयर करता है और उसे 1680 में बेच देता है तो लाभ % क्या होगा।
14. 7 अंकों की सबसे बड़ी संख्या और 4 अंकों की सबसे छोटी संख्या का अंतर क्या होगा
15. वर्ग और आयात का परिमाप समान है. वर्ग की भुजा 16 मीटर और और आयात की लंबाई 18 मीटर है तो चौड़ाई बताएं 

 

Comments