Navodaya Class 6 entrance exam Question part 2
1. 46890 में 4 के स्थानीय
मान और अंकित मान का अंतर क्या होगा?
2. प्रथम 5 सम संख्याओं का औसत क्या होगा
3. 4 कलम का मूल्य 16 पेंसिल के मूल्य के बराबर है तो 96 पेंसिल के बदले कितना कलम
लिए जा सकते हैं
4. X का मान क्या होगा यदि x का 5%
+ 75 का 16% = 16 हो
5. एक वर्गाकार आँगन का परिमाप 200 मीटर है, तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा
6. 50 x 5 x 0.5 का मान है
7. एक विद्यार्थी 9:30 में सोया और 4:15 पर जगा, तो विद्यार्थी कितना देर सोया
8. दो अंकों की सबसे छोटी अभाज्य संख्या है
9. 12+12 का 12% क्या होगा उत्तर दशमलव में दें
10. एक व्यक्ति अपने मीटर 400 रुपये उधार लेता है यदि साधारण ब्याज की दर 5%
वार्षिक है, तो 2 वर्ष के बाद उसके द्वारा देय मिश्रधन होगा
11. 60 संतरे 21 रुपये प्रति दर्जन की दर से खरीदकर उन्हें 24 रुपये प्रति दर्जन
की दर से बेचता है तो लाभ कितने का होगा
12. जोसेफ 60 सेकेंड में 150 मीटर तैरता है, तो उसकी चाल किमी/घंटा में क्या है
13. 52792 में वह कौन-सी छोटी से छोटी संख्या जोड़ी जाए तो योगफल 15 से विभाजित हो
जाए
14. कोई वस्तु 10% लाभ पर 4400 रुपये में बेची गई, तो वस्तु का खरीद मूल्य होगा
15. एक वर्ग का विकर्ण √18 मीटर है तो उसका क्षेत्रफल
क्या होगा
Comments
Post a Comment